रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने पैसों के लालच में अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, गुणावद गांव में 60 साल के बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। पुलिस की टीम जब पहुंची तो रूपसिंह घर के अंदर मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके सिर पर चोट के निशान थे। परिजनों से पूछताछ में पहले कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। वहीं पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गहरी चोट लगने से हुई। इसके बाद पुलिस दोबारा से गांव पहुंची और लोगों से जानकारी लेने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

पिता ने रुपए देने से मना किया तो बेटे ने किया हमला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बबलू का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उसे 17 लाख रुपए का क्लेम मिला था। यह रकम आरोपी बबलू, उसकी पत्नी, मां और पिता को अलग-अलग मिली। माता-पिता ने बुढ़ापे के हिसाब से अपने रुपए बैंक में जमा कर एफडी करा रखी थी। बबलू घर बना रहा था, घर की छत डालने के लिए पिता पर रुपयों के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर विवाद करने लगा। इस दौरान लकड़ी का डंडा उठाकर अपने पिता के सिर पर दे मारा। जिससे उसकी मौत हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें