रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पंचायत भवन निर्माण को लेकर बड़ा विवाद हो गया। सरपंच पति ने मारपीट और चाकूबाजी की। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्रथामिक इलाज के बाद रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना धरमपुरी थाना क्षेत्र की है। ग्राम टवलाई बुजुर्ग में पंचायत भवन के निर्माण को लेकर बड़ा विवाद हो गया। फरियादी बसंत जायसवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जनपद पंचायत उमरबन के सीईओ और कर्मचारी शिकायत पर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान हेमराज जाट को भी बुलाया गया था, जिसके बाद फरियादी और मनोहर जाट हेमराज के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन कार्य में लापरवाही पर दो अधिकारी निलंबित: निर्माण एजेंसी पर FIR, भरभराकर गिरी थी पानी टंकी

गाली गलौज और चाकू से जानलेवा हमला

सरपंच पति मोनू उर्फ मनोज रावत और हिमेश भार्गव पहले से मौजूद थे। आपसी चर्चा के दौरान अचानक मोनू और उसके साथियों ने मां-बहन की गालियां देना शुरू कर दीं। थोड़ी देर बाद कार्तिक पटेल और अमरसिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी गाली-गलौज कर विवाद बढ़ा दिया। फरियादी ने आरोप लगाया है कि, सरपंच पति मोनू रावत ने थप्पड़ मारा और हेमराज पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद जनपद सीईओ और जनपद अध्यक्ष लाला विभोर ने बीच-बचाव किया।

ये भी पढ़ें: डीजल में पानी, स्टॉक में भी गड़बड़ी: सीहोर में पेट्रोल पंप सील, 5 हजार 944 लीटर Diesel जब्त

वहीं जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पंचायत निर्माण कार्य में किसी ने दखल दिया तो जान से मार देंगे। घायल हेमराज को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया हैं। वहीं धरमपुरी पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H