रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र से अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 15 वर्षीय नाबालिग किशोर ने झाड़-फूंक करने वाले कनीराम अमलियार पर गंभीर आरोप लगाया। पीड़ित ने कहा कि बाबा ने “शराब छुड़वाने” के नाम पर उसकी जान तक जोखिम में डाल दी।

नाबालिग अपनी मां के साथ धरमपुरी थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को शाहपुरा काकड़दा निवासी कनीराम ने 2,000 रुपए लेकर इलाज के बहाने उसकी पैंट की जेबों में सफेद पाउडर डाल दिया। बाबा ने उसे जमीन पर लोटने के लिए कहा और जैसे ही किशोर जमीन पर लोटा, उसकी जेबों से अचानक तेज आग की लपटें उठने लगीं। इस हादसे में किशोर की दोनों जांघें गंभीर रूप से जल गईं।

ये भी पढ़ें: दूसरी महिला के साथ पकड़ाया ASI, पत्नी-बेटे ने पुलिस चौकी में घुसकर चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल

शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित ने बताया कि दर्द से तड़पने के बावजूद बाबा ने कोई प्राथमिक उपचार नहीं कराया, बल्कि अंधविश्वास फैलाते हुए कहा कि “श्रीराम बोलते रहो, आग खुद बुझ जाएगी।” इतना ही नहीं, बाबा ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। स्थानीय चिकित्सकों से इलाज के बावजूद स्थिति बिगड़ती देख परिवार ने आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस से की।

बाबा पर पहले से दर्ज है मुकदमा

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी कनीराम पर इससे पहले भी 11 जनवरी 2025 को इसी तरह के कृत्य का मुकदमा दर्ज हो चुका है, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। अब नई शिकायत के बाद पुलिस ने दोबारा प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी कनीराम फिलहाल फरार बताया जा रहा है और पुलिस का दावा है कि उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: 4 महीने से दर-दर भटक रही मां…बोली- वकील ने बेटी का ब्रेनवाश किया है… रोते-बिलखते SP ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार- मेरी बेटी लौटा दो

सख्त कानून की जरूरत

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में झाड़-फूंक और अंधविश्वास के नाम पर लोगों को लगातार गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीणों का दर्द यह है कि ऐसे बाबा खुलेआम सक्रिय हैं और पुलिस कार्रवाई के बाद भी दोबारा वही हरकत दोहराने से नहीं डरते। यह पूरी घटना इस बात का कड़ा संकेत है कि अंधविश्वास के नाम पर चल रहे खतरनाक “उपचारों” पर कड़ी निगरानी और सख्त कानूनी कार्रवाई की जरूरत है, ताकि ग्रामीणों की जान के साथ आगे कोई खिलवाड़ न हो सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H