रेणु अग्रवाल, धार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक फेक वीडियो (Fake Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें उन्हें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने का बोलते हुए दिखाया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने वीडियो से छेड़छाड़ और एडिट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

CM Mohan Maharashtra Tour: कल महाराष्ट्र जाएंगे सीएम मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

शुक्रवार को कांग्रेस के निर्वाचन एजेंट व धार जिले के कांग्रेस प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कोतवाली पहुंचकर आवेदन दिया हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का बोलते हुए बताया जा रहा है। यह भ्रमित करने वाला वीडियो फेक है। राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टार प्रचारक है, उनके वीडियो से छेड़छाड़ कर जनता को भ्रमित करते हुए कार्यकर्ताओं को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण आम जनता भ्रमित हो रही है।

उन्होंने आवेदन में कहा कि आमजन के मत को प्रभावित करने का कार्य करते हुए राहुल गांधी की छवि को खराब किया जा रहा है और उनके मन को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस वीडियो से छेड़खानी कर ए़डिट करने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मीडिया को वायरल वीडियो भी दिया है और वायरल हो रहे वीडियो को रोकने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव में भगवान कृष्ण की एंट्री: सीएम के बयान पर सियासत, कांग्रेस बोली- BJP कर्नाटक इलेक्शन में बजरंगबली के दंड को भूल गई, भाजपा का पलटवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H