रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इस सीट पर दोनों ही पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों में बदलाव किया था। जिसमें बीजेपी की सावित्री ठाकुर ने 218665 वोटों से जीत दर्ज की है।

इस सीट पर शुरुआत में लग रहा था की इन दोनों प्रमुख सियासी दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ ही समय में बाजी पलटी और मामला एक तरफा हो रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा की सावित्री ठाकुर को जीत का सर्टिफिकेट भी दिया। धार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सावित्री ठाकुर 7, 94,449 मत मिले। वहीं कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 5,74,784 वोट मिले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H