रेणु अग्रवाल,धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 7 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया गया कि इस दौरान बदमाशों ने परिवार के लोगों पर हमला भी किया है, इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के नालछा विकासखंड के ग्राम कुंवरसी की है। जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी के घर निशाना बनाते हुए चाकू की नोक पर लूट की वारदात की। इस दौरान बदमाशों ने परिवार के सदस्यों बंधक बनाकर बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए बेटे के गले एवं छाती पर चाकू एवं ब्लेड से घायल कर लूट की वारदात की। वारदात को अंजाम देने के बाद वे परिवार के तीनों सदस्यों के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर फरार हो गए। इस घटना में घायल बेटे के गले में एवं छाती में गंभीर चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अफसरों की मनमानी: मुख्य सचिव ने दो एसडीओ और दो इंजीनियर को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार सागोर थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरसी में व्यापारी सुरेश चंद जायसवाल के मकान में बीती रात करीब 2से 3 के बीच अज्ञात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान बदमाशों ने तीसरी मंजिल पर सो रहे बेटे नवीन को उसके कमरे में से उठाकर उसे चाकू दिखाकर डराया धमकाया। उसके बाद उसके हाथ बांध दिए एवं मुंह पर कपड़ा बांधकर कमरे की अलमारी एवं अन्य सामान खुलवाया। जहां पर बदमाशों ने लूट की वारदात की।
तीसरी मंजिल पर लूट की वारदात करने के बाद बदमाशों ने बेटे के हाथ मुंह बांधकर दूसरी मंजिल पर सो रहे पिता सुरेश चंद जायसवाल एवं निर्मला जायसवाल को दरवाजा खटखटाकर उठाया। मां बाप जैसे ही उठे बदमाशों ने उनके हाथ बांधे वह मुंह पर कपड़ा बांध दिया। उसके बाद बदमाशों ने बेटे को हथियार बनाते हुए कहा कि यदि तुमने घर में रखे गहने एवं पैसे नहीं दिया तो बेटे को जान से मार देंगे।
सोने के आभूषण व नगदी ले गए
बदमाशों ने घर में रखे सोने के आभूषण जिसमें सोने का हार कान की बाली अन्य सोने का आभूषण के साथ आधा किलो चांदी की जेवर सहित करीब 50 हजार रुपये नगदी ले गए। इस घटना में करीब 7लाख रुपये की लूट हुई है। बदमाश जाते समय परिवार के सदस्यों के मोबाइल छुड़ाकर खटिया की रस्सी से तीनों सदस्यों के हाथ पैर और मुंह बांध कर फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे तक बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल बेटे नवीन को गले में 6 टांके लगे हैं एवं छाती में 2 टांके आए हैं। घटना के बाद बेटा डरा हुआ है परिवार के सदस्य भी सहमे हुए हैं। परिवार के सदस्य ने बताया कि बदमाशों की संख्या 4 थी। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, इसलिए चेहरा नहीं देख पाए, लेकिन वे सभी अन्य राज्य की या फिर बिहारी भाषा में बात कर रहे थे। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक