रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई माइक्रो फाइनेंस एजेंट और व्यापारी के साथ लूट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना राजगढ़ (Rajgarh Police Station) पुलिस ने सरदारपुर क्षेत्र की 7 घटनाओं का भी खुलासा किया है।
दरअसल, ये आरोपी रेकी कर दिन के समय सुनसान रास्ते पर वारदात को अंजाम दिया करते थे। आरोपी तिरला में अनाज व्यापारी को फलिया मारकर नगदी रुपए लूट लिए गए थे। जिस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वहीं 6 अप्रैल को भी ग्राम तिरला में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को अज्ञात आरोपियों ने फलिया मारकर उनसे 1 लाख 51000 नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया था। जिस पर राजगढ़ थाने पर मामला दर्ज कराया गया था।
दोनों मामलों में आरोपियों के गिफ्तारी के लिए धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेडा को टीम बनाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया था। जिसके बाद टीम बनाकर इलाके में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हाट बाजार के व्यापारी और माइक्रो फाइनेंस एजेंट की रेकी कर निशाना बनाने की बात कबूल की।
पुलिस तो क्या भगवान से भी नहीं डरते चोरः MP में चोरी की तीन घटनाएं, वारदात CCTV कैमरे में कैद
वहीं, पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। जल्द ही पुलिस के अन्य आरोपियों को भी किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। पूछताछ में पांच अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आए हैं, उनकी भी पुलिस को तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी लूट के बाद पैसों को बांट लिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों से 27 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
शराब के नशे में युवतियों का हंगामा: गाली गलौज कर पड़ोसियों पर फेंके पत्थर, VIDEO हुआ वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक