रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले में एसपी मनोज कुमार सिंह (SP Manoj Kumar) के निर्देश पर माफिया बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत जिले के बाग, डही और धरमपुरी थाना पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। डही के कुख्यात बदमाश कालू, धरमपुरी के अमीरचंद और बाग थाने के मांगीलाल को रासूका के तहत इंदौर सेंट्रल जेल दाखिल किया गया है।

आरोपियों पर लंबे समय से कई अपराध पंजीबद्ध थे। आरोपियों का क्षेत्र में खौफ था लिहाजा आमजन अशांति का माहौल निर्मित होता था। कुख्यात बदमाशों की धमक इतनी थी कि पीड़ित लोग पुलिस के पास जाकर शियकात भी नहीं लिखा पा रहे थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फाइल कलेक्टर के यहां प्रेषित की और तीनो के खिलाफ एनएएस की कार्रवाई की गई। डही के कुख्यात बदमाश कालू पर 9 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

जिसमें अवैध शराब का परिवहन, अवैध शराब की बिक्री, जहरीली शराब बनाने, अवैध हथियार रखने और शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के भी अपराध पंजीबद्ध थे। इतना ही नहीं हत्या लूट डकैती के मामलों में भी अपराधी शामिल था। धरमपुरी थाने के लिस्टेड गुंडे अमीरचंद पर 20 प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसमें अवैध शराब का विक्रय, जहरीली शराब बनाना, हत्या लूट डकैती बलवा सहित कई अन्य प्रकरण पंजीबद्ध थे।

अमेरिकी नागरिकों के साथ मप्र में ठगी: FBI की टीम ने ग्वालियर पहुंचकर की जांच, करीब 250 नागरिकों से हुई थी करोड़ों की ठगी

एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ऐसे बदमाशों को चिंहित किया जा रहा है। जिनके कारण समाज में अशांति का माहौल निर्मित हो गया है। उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में धार जिले के तीन थाना अंतर्गत तीन कुख्यात बदमाशों पर रासुका की कार्रवई की गई है उन्हें सेंट्रल जेल निरुद्ध किया गया है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि गुंडे बदमाशों से डरने की आवश्यकता नहीं है। लोग पुलिस के पास आकर शिकायत दर्ज करवाए। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

सामूहिक विवाह में 90 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लिए सात फेरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus