रेणु अग्रवाल, धार। Madhya Pradesh धार जिले के पीथमपुर में रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का कचरा कंटेनर में आने के बाद भय का माहौल है। ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया। कल ग्रामीण महिलाओं ने पथराव भी किया था। आज प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी तारपुरा गांव में चौपाल लगाकार ग्रामीणों को समझाइस देते नजर आए। जमीन पर बैठकर संवाद किया।
ग्रामीणों से किया संवाद
औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पिछले तीन दिनों से जारी घमासान के बीच आज रामकी कंपनी के पास बसे तारपुरा गांव में चौपाल लगाकर नागरिकों से संवाद किया गया। एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक गुप्ता, सेक्टर एक थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने ग्रामीणों से बातचीत की। चौपाल में तारपुरा के नागरिकों ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर अपनी बाते रखी।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों की बात को ध्यान से सुना और उन्हें शासन के सामने रखने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अफसरों ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है। हमारी चिंता इस कचरे को यहां से वापस भेजने की है और अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जब तक न्यायालय का आदेश नहीं आता तब तक इस कचरे को यथावत रखा जाएगा।
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट पर FIR
सोशल मीडिया के माध्यम से रामकी कंपनी पीथमपुर में आए कचरे के सबंध में भ्रामक पोस्ट किए जाने पर भरत मीणा और गोवर्धन पंवार के विरूद्ध अपराध धारा 223, 351(1) बीएनएस का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ये भी पढ़ें: अफवाहों पर ध्यान न दें: यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध कर रहे लोगों से मिले IG और संभाग आयुक्त, समस्या सुन कही ये बात
कलेक्टर बोले- कड़ी कार्रवाई होगी
वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ने पीथमपुरवासियों के लिए संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न देवें। अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज भी कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक