रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। श्री सागर ऑयल फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत हो गई। अब इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा कि अगर कोई कमी पाई गई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन मृतक परिवारों के साथ खड़ा है। जो भी आर्थिक सहायता होगी वह जिला प्रशासन की ओर से राज्य शासन के नियम अनुसार दी जाएगी।
एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि बगदुन थाना अंतर्गत श्री सागर ऑइल कंपनी पीथमपुर के अंतर्गत कंपनी है, जहां हादसा हुआ है। रविवार रात तीन मजदूरों की मौत की सूचना मिली। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में लुब्रिकेंट तेल बनती है।
ये भी पढ़ें: MP Oil Company Gas leak: पीथमपुर की ऑयल कंपनी में गैस लीक, 3 कर्मचारियों की मौत
इसके टैंक की सफाई के लिए पहले एक मजदूर उतरा था। काफी देर तक नहीं लौटा तो दूसरे दो अन्य मजदूर भी चेंबर में गए। तीन मजदूरों की मौत हो गई है। एक अन्य बेहोश है, जिसका इंदौर अस्पताल में इलाज जारी है, जिसकी हालत ठीक बताई जा रही है। मृतकों के नाम दीपक पिता गोपाल भीलाला (मनावर निवासी), सुशील शर्मा (खरगोन निवासी) और जगदीश निनामा तीरला थाना अंतर्गत रहने वाले थे। वहीं साथी छोटू शर्मा जो कि भीकन गांव का रहने वाला है, उसका इलाज इंदौर में जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें