रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम दूधी में स्थित पुरानी हाईवे होटल पर देह व्यापार चलाए जाने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक दीपिका बामनिया सहित पुलिस टीम ने आज दोपहर 3 बजे होटल पर छापेमार कार्रवाई की। मौके पर दो ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जबकि दो युवतियां भी मौजूद थीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE: 19 साल की लड़की से गैंगरेप: दूर का रिश्तेदार और उसका दोस्त ही बना हैवान, घर पर अकेली पाकर घिनौनी करतूत को दिया अंजाम 

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल में छिपे मुख्य दलाल देवेंद्र सिसोदिया को भी दबोच लिया, जो कथित तौर पर लंबे समय से इस अवैध धंधे का संचालन कर रहा था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, नकदी और अन्य सबूत जब्त किए हैं। धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया, हमें गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी हाईवे होटल पर देह व्यापार चल रहा है। हमने तुरंत टीम गठित कर छापा मारा। दो ग्राहक, एक दलाल और दो युवतियां मौके पर मिलीं। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। 

READ MORE: कुबेरेश्वर धाम स्थित होटल से कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल, घिनौने कृत्य से मचा हड़कंप, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कही ये बड़ी बात

पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ आईटीपीए एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के अवैध धंधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य संलिप्त लोगों तक भी पुलिस पहुंच सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H