दीपक उपाध्याय, पीथमपुर (धार)। Madhya Pradesh धार जिले के पीथमपुर में रहवासियों ने केमिकल से भरा एक टैंकर पकड़ा। आरोप है कि टैंकर चालक यह केमिकल भरा पानी कॉलोनी इलाके में डंप कर रहा था। आक्रोशित लोगों ने राउ-पीथमपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, उत्कर्ष पैराडाइज कॉलोनी के रहवासी लगातार कॉलोनी में केमिकल भरा पानी डंप होने के मामले से परेशान थे। सोमवार रात 10 बजे रहवासियों को एक संदिग्ध टैंकर दिखा। रहवासियों ने जब टैंकर को रोका तो चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला। रहवासियों ने जब टैंकर में देखा तो उसमें केमिकल युक्त पानी भरा था। इसके बाद आक्रोशित रहवासियों ने राउ-पीथमपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: दूषित पानी से दिमागी मरीज हुए लोग! सिस्टम का शर्मनाक कारनामा, भागीरथपुरा में मनोचिकित्सक कैंप लगाकर जख्मों पर छिड़का नमक

रहवासियों का आरोप था कि औद्योगिक इलाके से निकले जहरीले पानी को आवासीय बस्ती के पास खाली किया जा रहा है। इस तरह के केमिकल युक्त पानी कॉलोनी में डंप होने से लगातार जल स्त्रोत भी प्रदूषित हो रहे थे। कॉलोनीवासी टैंकर चालक को बुलाने, टैंकर कहा से आया ? इसका पता लगाने के साथ ही संबंधितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

ये भी पढ़ें: ‘इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग फर्जी’, नेता प्रतिपक्ष बोले- नकली दस्तावेजों के आधार पर हासिल किया अवॉर्ड, दूषित पानी से हुई मौतों पर सरकार बोला हमला

वहीं सूचना मिलते ही बेटमा टीआई मीना कर्णावत और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची। उन्होंने रहवासियों से चर्चा की। लोगों का कहना है कि इस अवैध काम पर जब तक रोक नहीं लगेगी और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H