रेणु अग्रवाल, धार। Dhar Sex Racket Busted: मध्य प्रदेश के धार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक महिला ने किराए के मकान को अश्लीलता का अड्डा बना लिया था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर ग्राहक समेत महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। जिसके बाद ग्राहक और संचालिका को गिरफ्तार किया गया।

किसान से ‘हेरा फेरी’, 2 घंटे में 70 लाख का झांसा देकर ऐंठे 50 लाख रुपए, 2 ठग गिरफ्तार

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पुरुष और महिला

मामला मनावर थाना क्षेत्र का है। जहां जोहरी कॉलोनी में अनैतिक व्यापार की पुलिस को सूचना मिली थी। शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी अनु बेनीवाल ने टीम बनाकर घर में दबिश दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। 

पार्किंग में बन रही थी डकैती की प्लानिंग, ज्वेलरी शॉप में करने वाले थे कांड, धारदार हथियार, मिर्च पाउडर समेत 5 गिरफ्तार

आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त

एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल ने बताया कि घर के ग्राउंड फ्लोर को किराए पर लेकर खुशबू पंवार अनैतिक व्यापार संचालित करवाते हुए पाई गई। कमरे के अंदर एक पुरुष ग्राहक मनावर के उर्दना निवासी मंगल सूर्यवंशी महिला में साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। घर से 4500 रुपए और देह व्यापार संबंधी आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गई। 

गाय को काटा, मांस निकाला और फिर…, खेत में बंधी गौमाता की नृशंस हत्या, कालिया समेत 3 हैवानों का पुलिस ने निकाला जुलूस

ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार करा रही थी संचालिका

उन्होंने आगे बताया कि संचालिका के कब्जे से एक फोन बरामद हुआ है। जिसके जरिए ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार करा रही थी। घटना में धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार में अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में संचालिका और ग्राहक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कुछ दिन पहले खुले स्पा पार्लर और अन्य होटलों की जांच की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H