रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार की दोपहर घर से निकले 2 मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। देर रात दोनों के शव को बरामद किया गया। वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गंधवानी के पास स्थित खेडी नदी पर दो बच्चे मोहम्मद हुसैन (12) पिता ईदरीश और दानिस (12) पिता फिरोज शनिवार दोपहर घर से नहाने के लिए निकले थे। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। देर शाम ग्रामीणों ने नदी किनारे कपड़े और चप्पल देखी तो शंका गहराई। जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा, तो पाया कि बच्चे नदी किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गए थे।
ये भी पढ़ें: MP में रफ्तार का कहर: ट्रक ने दो दर्जन भेड़ों को कुचलकर मार डाला, कई घायल, नागपुर से राजस्थान जा रहा था Truck
सूचना मिलते ही गंधवानी चौकी प्रभारी प्रदीप खन्ना मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और रात करीब 10.30 बजे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे नहा रहे थे और अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरे। नदी के किनारे बने उस हिस्से में गड्ढा इतना गहरा था कि बच्चे बाहर नहीं निकल सके।
ये भी पढ़ें: नगर निगम दरोगा की पिटाई: दो युवकों ने लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा, कहा- वार्ड में ठीक से नहीं होती सफाई, FIR दर्ज
मृतक बच्चों के परिवार गंधवानी के ही निवासी हैं और दोनों के पिता स्थानीय व्यापारी हैं। मासूमों की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को नदी या गहरे पानी वाले क्षेत्रों में अकेले न जाने दें। 2 मासूमों की यह दर्दनाक मौत पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बन गई है। बरसात के बाद नदी के पास बने ऐसे गहरे गड्ढे अब ग्रामीण इलाकों में जानलेवा साबित हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

