शैलेष पाठक, बिलासपुर. मध्यप्रदेश के समय दिग्विजय सिंह ने खजाना खाली कर दिया था, अब उनके चेले भूपेश बघेल ने सरकारी खजाना खाली कर दिया है. यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण साव के नामांकन रैली के दौरान नेहरू चौक में हुई सभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कही.
धरमलाल कौशिक ने सभा में शराबियों से अपील की भूपेश सरकार ने पौवा में दस रुपए बढ़ा कर शराबियों के पेट मे लात मारी है, इसलिए इस बार सबक सिखाना है. भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा से सांसद लखनलाल साहू का टिकट काटकर अरुण साव को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को अरुण साव की नामांकन रैली के बहाने भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा, कोटा, तखतपुर, लोरमी और मुंगेली विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल थे.