रायपुर। राज्यपाल अनुसूईया उईके से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की. धरम लाल कौशिक ऐसे वक्त में राजभवन पहुँचे जब धान खरीदी के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस सरकार के बीच तनातनी का महौल है.
हालांकि कौशिक अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के साथ राजभवन पहुँचे थे. जहाँ पर उनके साथ भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, लखनलाल सिंह, ध्रुव कुमार मोया, कुंवर साय, सुरेश कुमार नागेश, धनराम सहित अन्य सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने जनजाति समाज की समस्याओं पर राज्यपाल से बातचीत, अपनी कुछ मांगे रखी.