रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना को लेकर जनता को ठगी कर रही है. साथ ही कोरोना के नाम पर जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ के हालत पर चिंता व्यक्त की है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहले जारी किए जाने वाले मेडिकल बुलेटिन में जिलेवार कितनी मृत्यु कोरोना से हुई है, यह जानकारी शामिल रहती थी. लेकिन दुखद यह है कि विगत 10-12 दिन से जो बुलेटिन जारी हो रहे हैं, उसमें यह बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में तथा पुरानी कितनी मृत्यु हुई है. उन्होंने सवाल किया कि प्रदेश की सरकार कोरोना से होनी वाली मृत्यु को क्यों छुपाना चाह रही थी, क्यों सरकार इन्हें रिपोर्ट में शामिल नहीं कर रही थी.

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने पहले रिपोर्ट दी क्या उन्होंने गलत रिपोर्ट दी है या सरकार के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर कोरोना से होने वाली मृत्यु को नहीं जोड़ा है यदि ऐसा है तो सरकार, जिन्होंने गलत जानकारी दी है, उन पर क्या कार्रवाई करेगी? उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा गलत मेडिकल बुलेटिन जारी करने से सरकार की विश्वसनीयता संदिग्ध हो गई है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना से त्राहिमाम है और कोरोना पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण सरकार नहीं कर पा रही है व इसमें असफल है. आज जो कम केस आ रहे हैं, वह जनता की जागरूकता के कारण आ रहे हैं. कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार ने कुछ भी ठोस प्रयास नहीं किया है.