रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने राज्य सरकार पर कई मामलों को लेकर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार नक्सली मोर्चे, शराबबंदी के वादे पर, नवा रायपुर के किसानों की समस्याओं पर, खाद संकट पर, जंगलों में अवैध कटाई पर पूरी तरह से फेल रही है.

नक्सली मामला

कौशिक ने कहा कि बस्तर में आज भी अशांति की स्थिति है. तीन साल में नक्सली वारदातों में कोई कमी नहीं आई है. सरकार की नीति और नीयत दोनों ही साफ नहीं.

नवा रायपुर किसान आंदोलन
नवा रायपुर के किसानों की स्थिति चिंताजनक है. सरकार को जल्द ही समाधान की ओर बढ़ना चाहिए. किसान परिवार परेशान हैं.

शराबबंदी

हम पहले दिन से यह कहते रहे हैं कि सरकार शराबबंदी नहीं करेगी. जनता के साथ सरकार धोखा कर रही है. राज्य में शराब से सिर्फ राजस्व बढ़ाया जा रहा है. राज्य में माफियाओं का राज चल रहा है.

अवैध कटाई

छत्तीसगढ़ सरकार की जो वन नीति उससे राज्य में अवैध कटाई बढ़ गई है. सरलीकरण का फायदा कुछ खास और निजी लोगों को पहुंचाया जा रहा है. एक तरह से प्रदेश जंगल उजाड़ने का काम जारी है.

कालाबाजारी

खाद संकट के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार है. हमारी 15 साल सरकार रही है, लेकिन खाद की इतनी किल्लत कभी नहीं हुई. कांग्रेस सरकार में किसान कालाबाजारी से जूझ रहे हैं. खरीफ और रवि दोनों फसलों में खाद का संकट रहा है. सवाल है कि सरकारी सोसायटी में खाद नहीं है, तो निजी दुकानों में कैसे ? कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए.

यूपी चुनाव

छत्तीसगढ़ में के भाजपा नेताओं की ड्यूटी यूपी चुनाव में लगी है. बहुत से नेता चुनाव प्रचार में हैं. कुछ और नेता अभी जाएंगे. यूपी में योगी सरकार वापस आ रही है. भूपेश बघेल को यही चिंता सता रही है. असम में भूपेश बघेल ने जोर लगाया था और नतीजा क्या रहा है सब जानते हैं ? यही स्थिति यूपी में भी है.