सरगुजा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ED की पूछताछ और नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान कौशिक ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कहा कि जितनी भी संवैधानिक संस्था है, जिनको जो अधिकार है, वे अपना काम करेंगे, अगर सही है तो गलत क्या, सांच को आंच क्या, न प्रदर्शन करने की आवश्यकता न घबराने की आवश्यकता है.
इसी के साथ कौशिक ने कहा कि कानून की नजर में सभी व्यक्ति एक हैं. इसलिए कानून की नजर में भेदभाव नहीं, ये जबरजस्ती प्रोपोगंडा करने में लगे हुए हैं. ये प्रोपोगंडा करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इसके साथ ही कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. यही वजह है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में 6 दिनों 3 लोगों की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृति की बात करते हैं, लेकिन उनके द्वारा एक नए संस्कृति को जन्म दिया जा रहा है. चाकू से घोपना और उसे मारना, उसके बाद वीडियो वायरल करना ये कौन सी नई संस्कृति को जन्म देने की बात कहते हुए आरोप लगाया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक