रायपुर। कवर्धा जिले के धरमपुरा विवाद पर मंत्री रूद्र गुरू की अगुवाई में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके निवास पर मुलाकात कर विवाद के समाधान को लेकर चर्चा की. मंत्री ने विवाद पर ग्राम धरमपुरा के अन्य समुदाय के लोगों से बात कर शीघ्र ही सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करने का भरोसा दिलाया.

मंत्री अकबर से बुधवार को हुई बैठक से पहले पूर्व धर्मगुरू बालदास की अगुवाई में सतनामी समाज के युवराज गुरू, राजमहंत एवं अन्य 6 महंतों और धरमपुरा के सतनामी समाज के सदस्यों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई थी. आज की चर्चा में धरमपुरा विवाद के समाधान के लिए मंत्री अकबर ने उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा. 

समाज के सदस्यों ने कहा कि वे धरमपरा के सतनामी समाज एवं अन्य ग्रामवासियों से निरंतर चर्चा कर शांतिपूर्वक समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं. मंत्री रूद्र गुरू ने भी इस विवाद के समाधान के लिए सामाजिक व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि विवाद होने से दोनों पक्षों का नुकसान होगा. अतः इस विवाद का सर्वमान्य हल शीघ्र निकालना आवश्यक है.  

प्रतिनिधि मंडल में राधेलाल भास्कर, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, जगन्नाथ बंजारे, कुलबुल सोनवानी, गोलू सोनवानी, साधेलाल, दुलाखन गेण्ड्रे, गोपसिंह, फागूदास गोप, शिव महंत, रूपचंद मोहले, रूपसिंग, भरत दिवाकर एवं सतनामी समाज के अन्य सदस्य शामिल थे.