अमृतांशी जोशी, भोपाल। सावन का महीना पूरे साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। लोग इस दौरान शिव जी की पूजा आराधना करते हैं। पूजा-आराधना के लिए मंदिर को सबसे उत्तम और पवित्र स्थान माना जाता है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसे ही छोटे तालाब स्थित मंदिर में तस्वीर देखने को मिली जहां सीवरेज का गंदा पानी मंदिर से होकर बह रहा है, जिससे भक्तों में नाराजगी है।

जानकारी के अनुसार नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही की वजह से सीवेज का गंदा पानी बह रहा है। सीवरेज लाइन के करोड़ों के प्रोजेक्ट ठप हो गया है। हालात ये हैं कि मंदिर में चौबीसों घंटे सीवेज का पानी लगातार बहता रहता है। इतना ही नहीं रोड का पूरा पानी और मलबा इकट्ठा होकर मंदिर के अंदर जमा हो गया है। लोग स्वच्छ होकर पवित्र मन से पूजा करने आते हैं। यहां आने पर सीवेज के गंदे पानी पर पैर रख अंदर जाना पड़ रहा है। मंदिर समिति और पुजारी निगम से लेकर सीएम (CM) हेल्पलाइन तक इसकी शिकायत कर चुके हैं। फिर भी निगम और अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। राजधानी भोपाल में बारिश के दौरान सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर निगम की लापरवाही सामने आ चुकी है।

सवाल तो ये उठता है कि ऐसी मामलों की जिम्मेदारी जिसको लेनी है वो इनसे दूर भागता है। यहां तक कि शिकायतों पर भी कोई ध्यान नहीं देता है। अब ये देखना जरूरी है कि आखिर सीवरेज हाउस बनने को तैयार छोटे तालाब के किनारे स्थित यह मंदिर है स्थित है। इस ओर ध्यान देगा और अगर नहीं तो कबतक किसी और की लापरवाही की वजह से आम नागरिक परेशान होता रहेगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus