श्रावण के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया। इस अवसर पर कांवड़ यात्रा निकालकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। बुधनी में सीएम शिवराज के बेटे ने कांवड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक किया। इंदौर के प्राचीन श्री भूतेश्वर महादेव की शाम को पालकी यात्रा निकाली गई। इसी तरह आगर मालवा में बाबा बैजनाथ की शाही सवारी में कलेक्टर, सांसद और विधायक के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

मुकेश मेहता, बुधनी। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र भेरूंदा में बेटे कार्तिकेय चौहान द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा नर्मदा तट नीलकंठ से प्रारंभ हुई जो भेरूंदा के मनकामनेश्वर मंदिर पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में कावड़िया शामिल हुए। जहां मां नर्मदा की आरती की और वहां से कावड़ लेकर हजार लोगों के साथ पैदल 8 किलोमीटर की यात्रा करते बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए पहुंचे। जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के प्राचीन श्री भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा शहर भ्रमण के लिए निकली। शहर के तमाम शिव भक्त इस यात्रा में सम्मिलित हुए। विभिन्न चौराहों पर श्री भूतेश्वर भगवान का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और कारोबारी वीरेंद्र गुप्ता ने भी पूजा अर्चना की।

मनीष मारू, आगर मालवा। सावन मास के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली गई। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और जिले के दोनों विधायक विपिन वानखेड़े और राणा विक्रम सिंह ने विधि विधान के साथ पूजा कर बैजनाथ महादेव के प्रतीक स्वरूप शिवलिंग को चांदी की पालकी में बैठाया। इसके बाद सवारी बैजनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से शुरू हुई। जिला जेल के सामने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सवारी में हजारों श्रद्धालुओं के साथ आकर्षक झाकियां, अखाड़े और बजरंग झंडा मंडलियां शामिल हुई। सवारी का मार्ग में स्वागत करने के लिए जगह जगह मंच बनाए गए। सवारी का देर रात पुरानी कृषि उपज मंडी में महा आरती के साथ समापन हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus