Dharma Productions Deal: अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी. यह डील 1,000 करोड़ रुपये में होगी. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इस डील के बाद करण जौहर की धर्मा में करीब 50% हिस्सेदारी हो जाएगी. अभी धर्मा में जौहर की 90.7% हिस्सेदारी है और उनकी मां हीरू की 9.24% हिस्सेदारी है. डील के बाद भी करण जौहर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे. अपूर्व मेहता भी सीईओ बने रहेंगे.

Dharma Productions Deal: पूनावाला के निवेश से धर्मा को आर्थिक मजबूती मिलेगी

इस सहयोग का उद्देश्य भारत के तेजी से बदलते मनोरंजन उद्योग में उन्नत तकनीकों और उत्पादन विधियों को एकीकृत करके कंटेंट निर्माण, वितरण और दर्शकों की सहभागिता को बदलना है. पूनावाला के निवेश से धर्मा को आर्थिक मजबूती मिलेगी.

करण जौहर ने कहा- विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

इस साझेदारी पर करण जौहर ने कहा- ‘धर्मा हमेशा से दिल को छू लेने वाली कहानी कहने के लिए जाना जाता है. अपने करीबी दोस्त और दूरदर्शी अदार के साथ हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं.’

पूनावाला ने कहा- प्रोडक्शन हाउस के साथ साझेदारी करके खुश हूं

अदार पूनावाला ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ साझेदारी करके खुश हूं. हमें उम्मीद है कि हम आने वाले सालों में और भी ऊंचाइयों को छुएंगे.’

Dharma Productions Deal: धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी

धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी. करण जौहर के नेतृत्व में यह बॉलीवुड में एक पावरहाउस बन गया है जिसने कभी खुशी कभी गम, ये जवानी है दीवानी और 2 स्टेट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों सहित 50 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है.

यह कंपनी आलिया भट्ट और वरुण धवन सहित कई फिल्मी परिवारों के युवा अभिनेताओं को लॉन्च करने के लिए भी जानी जाती है. 2018 में इसने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ डिजिटल कंटेंट में विस्तार किया. नेटफ्लिक्स, अमेज़न जैसे प्लैटफ़ॉर्म के लिए शो बनाए गए.

पुनावाला सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ हैं, जो कोविड वैक्सीन बनाती है

पुनावाला का व्यवसाय पोर्टफोलियो विविधतापूर्ण है. मनोरंजन के अलावा, उनका व्यवसाय वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में है. अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ भी हैं, जो कोविड वैक्सीन बनाती है.