बॉलीवुड के हीमैन और एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इस समय अपनी हेल्थ को लेकर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, 31 अक्टूबर को अचानक उन्हें अस्पताल में भर्जी कराया गया था. कहा जा रहा था कि उनका रूटीन चैकअप किया जा रहा है. लेकिन अब खबर आ रही है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था.

डॉक्टरों ने दिया हेल्थ अपडेट

बता दें कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने धर्मेंद्र (Dharmendra) के हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है. डॉक्टरों ने बताया कि ‘धर्मेंद्र सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के साथ आए थे. वे फिलहाल ICU में हैं और सो रहे हैं. अभी घबराने की कोई बात नहीं है. उनकी हालत स्थिर है. उनका दिल सामान्य रूप से धड़क रहा है, ब्लड प्रेशर 140/80 है और बाकी सभी पैरामीटर्स भी ठीक हैं. उनका यूरीन सैम्पल भी ठीक है.’ वहीं, खबर है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) के दोनों बेटे सनी और बॉबी ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को पोस्टपोन कर दिया है और फिलहाल हॉस्पिटल में रहकर अपने पिता की हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

मालुम हो कि बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी साल अप्रैल में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी भी की गई थी. इसेके बावजुद वो प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2024 में आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) में देखा गया था.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे धर्मेंद्र

वहीं, अब वो जल्द ही अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में नजर आने वाले हैं. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ये फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें धर्मेंद्र (Dharmendra) भी नजर आ रहे हैं.