हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की आज यानी 7 जुलाई को चौथी डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) है. उनकी डेथ एनवर्सरी पर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक काफी भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

बता दें कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बीच काफी पुराना नाता था. उनके साथ फोटो शेयर करते हुए दिग्गज एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन लिखा- “आज का दिन कितना घृणित और मनहूस दिन है, आज के दिन, मेरे बहुत ही प्यारे भाई, आप सब चाहते हैं, अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दलीप साहब, हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए. ये सदमा बर्दाश्त तो’ ना होगा, तसल्ली दे लेता हूं वो कहीं आस पास है.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

ट्रेजडी किंग के नाम से जने जाते थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की बात करें तो वो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली और सम्मानित अभिनेताओं में गिने जाते हैं. उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू करने वाले दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने देवदास, मुगल-ए-आज़म, गंगा जमुना, नया दौर और राम और श्याम जैसी फिल्मों से एक अलग मुकाम हासिल किया. उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाता था.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोस्ट में फैंस भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को याद कर रहे हैं. उनके पोस्ट में एक युजर ने लिखा “दिलीप साहब जैसे कलाकार दोबारा नहीं होते”. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा में बना हुआ है.