बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन की अफवाहों के बीच उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर मिल रही है. खबर है कि उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एंबुलेंस में डिस्चार्ज कराकर उन्हें एक्टर और उनके बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) घर ले गए हैं. वहीं, परिवार की तरफ से उनकी सेहत में लगातार सुधार बताया जा रहा था.

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने एक्टर की हेल्थ पर जानकारी देते हुए बताया कि ‘धर्मेंद्र जी का इलाज लंबे वक्त से मेरे पास चल रहा है. उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन इलाज घर पर ही जारी रहेगा. वहीं अस्पताल की ओर से भी इस पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
Read More – Hema Malini से शादी करने के लिए ‘दिलावर खान’ बने थे Dharmendra …
डॉक्टर का सेहत पर बयान
वहीं, डॉक्टर ने धर्मेंद्र (Dharmendra) की सेहत पर जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला घरवालों का था, इसलिए उनकी सुविधा और पारिवारिक देखभाल को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर भेजा गया है. उनका परिवार चाहता था कि उनकी सेहत पर नजर घर से ही रखी जा सके, इसलिए ये फैसला लिया गया है. घर पर डॉक्टरों की टीम समय-समय पर उनकी सेहत पर ध्यान देती रहेंगी. परिवार के सदस्य भी लगातार उनके साथ हैं.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
अस्पताल ने दिया ऑफिशियल बयान
अस्पताल की ओर से ऑफिशियल बयान में कहा- ‘धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वो घर पर ही आराम और उपचार जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृप्या किसी भी तरह के अटकलें न लगाएं और इस समय उनकी तथा उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम सभी के प्रेम, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं, जो उनकी निरंतर स्वस्थता, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए की जा रही हैं. कृपया उनका सम्मान करें- क्योंकि वो आप सभी से बेहद प्यार करते हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

