Dharmendra’s love for Indian cricketers: 24 नवंबर की सुबह बॉलीवुड और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर आई। हिन्दी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे धर्मेन्द्र ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्मी दुनिया, व्यापारिक और खेल जगत समेत आम जनता में शोक की लहर दौड़ गई।

धर्मेन्द्र का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर है। उन्होंने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘अनुपमा’, और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। न केवल फिल्मों में, बल्कि धर्मेन्द्र क्रिकेट प्रेमी के रूप में भी जाने जाते थे। वह विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक रहे।

सचिन तेंदुलकर को कहा “बेटा”

साल 2021 में धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “देश के गौरवशाली सचिन से आज अचानक हवाई जहाज में मुलाकात हो गई। सचिन जब-जब मिला, मुझे हमेशा मेरा प्यारा बेटा बनकर मिला। जीते रहो सचिन, आपको बहुत सारा प्यार।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर साझा की और लिखा, “आज सबसे बड़े वीरू, धर्मेन्द्र जी के साथ मुलाकात हुई। वीरूओं की बात ही अलग है। सभी उनके फैन हैं। क्या कहता है वीरू?”

मोहम्मद सिराज को कहा “बहादुर बेटा”

धर्मेन्द्र केवल फिल्म और क्रिकेट के बड़े प्रशंसक नहीं थे, बल्कि खिलाड़ियों के व्यक्तिगत संघर्ष और संवेदनाओं के प्रति भी संवेदनशील रहे। नवंबर 2020 में, जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने पिता के निधन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रहे थे, धर्मेन्द्र ने सिराज की हिम्मत की सराहना की।

सिराज ने उस दौरे में कुल 13 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया से लौटकर सीधे अपने पिता की कब्र पर श्रृद्धांजलि अर्पित की। धर्मेन्द्र ने इस मौके की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “सिराज, भारत का बहादुर बेटा, नाज है तुझपर। दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे और एक जीत वतन के नाम दर्ज कर के लौटे। कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देख मन भर आया। जन्नत नसीब हो उन्हें।”

धर्मेन्द्र के ये शब्द उनके मानवतावादी और स्नेही व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। फिल्मी करियर, क्रिकेट प्रेम और मानवता के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता उन्हें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रखेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H