मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिनेमा के उन सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं, जो अपने दिल की बात कहने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाते हैं. खुशी हो या गम, धर्मेंद्र खुलकर इजहार करते हैं और अब तो सोशल मीडिया के जरिए वो अपने दिल की बातें फॉलोअर्स और फैंस के साथ साझा करने लगे हैं.
धर्मेंद्र कभी-कभी पुराने वक्त और साथियों को याद करके भावुक हो जाते हैं. 27 अप्रैल को हिंदी सिनेमा के एक और वेटरन एक्टर फ़िरोज़ ख़ान की पुण्यतिथि थी. सोशल मीडिया में उनके साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर देखकर धर्मेंद्र इमोशनल होकर पुराने दिनों को याद करने लगे.
Kahan gaie woh din …. Anil , I am missing those moments full of lively laughter………A loner, living with the remembrance of those touching memories…..
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 28, 2021
ट्विटर पर घूम रही इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को धर्मेंद्र के साथ कई यादगार फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा ने साझा किया था, जिसमें फ़िरोज़ ख़ान, यश चोपड़ा और इफ़्तिख़ार ख़ान के साथ धर्मेंद्र खुलकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. सिनेमा के फैंस के लिए यह विंटेज तस्वीर बेहद ख़ास है. इस तस्वीर पर धर्मेंद्र ने लिखा- कहां गए वो दिन… अनिल, खुलकर हंसने के उन दिनों की बहुत याद आती है. उन दिल छू लेने वाली यादों के साथ जी रहा एक तन्हा. इस पर अनिल शर्मा ने लिखा- सर, आप कभी लोनर नहीं हो सकते. पूरी दुनिया आपको प्यार करती है और आपके साथ हैं. सब आपके अपने हैं. कोरोना का समय है तो बस मुलाक़ातें नहीं हो पा रही हैं. सुरक्षित रहिए सर.
धर्मेंद्र ने फ़िरोज़ ख़ान के साथ पहली बार 1969 में आए आदमी और इंसान में काम किया था. इस फ़िल्म के निर्देशक यश चोपड़ा और निर्माता बीआर चोपड़ा थे. फ़िल्म में सायरा बानो और मुमताज़ फीमेल लीड थे. यह तस्वीर इसी फ़िल्म के दौरान ली गयी थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें