कुंदन कुमार/ पटना। देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना आगमन पर उन्होंने वार्षिक उत्सव में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि बिहार आना हमेशा उनके लिए सौभाग्य की बात होती है। उन्होंने कहा मैं पटना अपने पुराने मित्रों और सहयोगियों से मिलने आया हूं। पटना मेरे लिए घर जैसा है।
बिहार में लगातार विकास के कार्य हो रहे
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों से बिहार में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के विश्वविद्यालय और विद्यालयों ने देश को शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार आकर उन्हें हमेशा आनंद और गर्व महसूस होता है, क्योंकि यहां की मिट्टी ने देश को कई विद्वान और नेता दिए हैं।
चुनाव में भी एनडीए की जीत तय
कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम केवल विवाद खड़ा करना है। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत तय है।
केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर दी जानकारी
धर्मेंद्र प्रधान के इस दौरे को राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह बयान बिहार की राजनीति में बड़ा संदेश देता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां गरीब, किसानों, नौजवानों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल और बिहार के छात्रों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे
धर्मेंद्र प्रधान के इस बयान से साफ है कि बिहार में एनडीए संगठनात्मक रूप से मजबूत है और आगामी चुनावों को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है। पटना में हुए कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने उनका जोरदार स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें