बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को आज यानी 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब उनका इलाज घर में किया जाएगा. घर में ही ICU वॉर्ड बना दिया गया है. इसके अलावा 4 नर्स और एक डॉक्टर उनकी देखभाल के लिए घर में हमेशा मौजूद हैं. एक्टर काफी मासूम दिलवाले भी हैं, जो छोटी सी बात पर भी रो देते हैं, हालांकि आंसू कभी किसी को दिखाते नहीं हैं. ऐसे ही अस्पताल में अपने एक दोस्त से मुलाकात के दौरान एक बार धर्मेंद्र (Dharmendra) को रोना आ गया था. क्या था वो किस्सा, आइए जानते हैं.

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ साल 2009 में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के क्विज शो ’10 का दम’ में पहुंचे थे. शो में सलमान धरम जी से सवाल पूछा था कि “कितने प्रतीशत भारतीय मानते हैं कि असली मर्द आंसू नहीं बहाते?” इस सवाल पर धर्मेंद्र ने कहा, “मेरे खयाल से 70 पर्सेंट नहीं बहाते हैं. जितना तगड़ा (इमेज) है, तो छुपके से जाकर बहाकर, पोछ कर आ जाते हैं हम लोग. कई दफा नहीं कंट्रोल होता है. हमेशा नहीं, लेकिन कभी कभी ये होता है.”

Read More – Hema Malini से शादी करने के लिए ‘दिलावर खान’ बने थे Dharmendra …

धर्मेंद्र ने सुनाया रोने का किस्सा

एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने रोने का किस्सा शेयर करते हुए शो में बताया था कि “पिछले दिनों मेरा बहुत ही प्यारा यार, फिरोज खान से मिलने मैं हॉस्पिटल गया था. सोचकर गया था मैं इसको तसल्ली दूंगा. उसने ऐसे हंसते-हंसते हाथ खोल दिए, सीने से लगे तो हम दोनों कंट्रोल नहीं कर पाए. शायद हम दोनों ने एक दूसरे को 10 मिनट नहीं छोड़ा था, वो भी रो रहा था, मैं भी रो रहा था. ये होता है.”

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) हमेशा चाहते थे कि पूरा परिवार उनके साथ रहे, इसलिए परिवार ने उन्हें अस्पताल से घर ले जाने का फैसला किया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर में ही ICU वॉर्ड बना दिया गया है. इलाज की सारी जरूरी सुविधाएं भी घर में ही रखी गई हैं.