मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज एक्टर Dharmendra अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. Dharmendra अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने फार्महाउस पर ही बिताया करते हैं. Dharmendra ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि कैसे इस भयानक Corona Virus ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर रखा है. वीडियो में Dharmendra सबकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. धर्मेंद्र ने वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे अब तक लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो में Dharmendra कह रहे हैं, ‘दोस्तों, कोरोना ने तो दुनियाभर की नाक में दम कर रखा है. मैं तो एक दिन पहले ही लॉकडाउन से यहां आ गया था अपने फार्म हाउस पर. रोज खबरें सुनता रहता हूं बहुत दुख होता है. मैं दुआ करता हूं ये बीमारी जल्द ही खत्म हो जाए. आप सब अपना ख्याल रखना. जैसे-जैसे हिदायत मिल रही हैं आपको उसे अमल करना है और मेरी दुआ है कि कोरोना आपको छूकर भी न जाए. सब ठीक रहें, खुश रहें. लव यू ऑल.’ वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘सब ठीक हो जाएगा. पॉजिटिव रहें.’
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, की ये खास अपील
Tweet karte karte…. josh aa gaya …aur main nikal gaya….vaccination lene …. it’s definitely not a show off…but to inspire you all….. Friends, please take care 👋 pic.twitter.com/gp4lQAZr1l
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 19, 2021
कुछ दिनों पहले ही Dharmendra ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. Dharmendra ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो कोरोना वैक्सीन की डोज लेते नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों एक मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया था कि वे बीते करीब 1 साल से धर्मेंद्र से नहीं मिली हैं. हेमा मालिनी ने कहा, ‘यह उनकी सुरक्षा के लिए अच्छा है. अभी हम साथ में समय बिताने की बजाय उनके स्वास्थ्य के बारे में सोच रहे हैं. हम एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. अगर हमें इस सभ्यता को बचाना है तो हमें मजबूत बनना पड़ेगा, भले ही इसका मतलब बड़ा बलिदान करना हो.’ बॉलीवुड में 70-80 के दशक की सबसे चार्मिंग जोड़ी में से एक Dharmendra और Hema Malini की जोड़ी थी. दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया इसलिए दोनों ने रियल जिंदगी में भी एक-दूजे के साथ रहने का फैसला करते हुए शादी कर ली थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें