सुरेंद्र जैन,धरसीवां। छत्तीसगढ़ के मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका में बंधक बनाकर मजदूरी कराने मामले में धरसीवां पुलिस ने फार्च्यून मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दरअसल उत्तराखंड निवासी प्रेमसिंह ने बीते दिनों पहले गृहमंत्रालय में शिकायत की थी, कि धरसीवां की फार्च्यून मेटालिक फैक्ट्री से अवैधानिक तरीके से 200 मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया है. वहां अपनी कोल माइंस में बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद हरकत में आई रायपुर धरसीवां पुलिस ने फैक्ट्री सञ्चालक से भी पूछताछ की इसके बाद कल धरसीवां पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

हालांकि इस मामले में फेक्ट्री प्रबधंन का कुछ और ही कहना है प्रबंधन ने उन पर लगाये गए आरोपो को गलत ठहराया है. उनका कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में उनका कोल माइंस नहीं बल्कि धरसीवां की तरह ही एक फैक्ट्री है. जिन्हें वहां काम पर नियमानुसार भेजा जाता है. उन्होंने गृह मंत्रालय को भी अपना पक्ष भेजा है.

इस मामले में इंटुक के जिला उपाध्यक्ष हमीद खान ने भी जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. धरसीवां टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि प्रेमसिंह निवासी उत्तराखंड की शिकायत पर कंपनी संचालक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 370, 10, 24, 25 इनीग्रेशन एक्ट 1983 के तहत मामला दर्ज किया गया है.