रायपुर. विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण से कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिसे मनाने महापौर एजाज ढेबर और पूर्व विधायक अरुण वोरा दूधाधारी मठ पहुंचे.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा, इस्तीफे पर चर्चा हुई. महंत जी पुनः विचार कर रहे हैं. 3 या 4 लोग और बात करेंगे तो शायद मान जाए. उन्होंने हार का इतना बड़ा अंतर आएगा यह सोचा नहीं था. अगर वह हारे हैं तो हम स्वीकारते हैं कि जनता हमारे साथ नहीं थी. मैंने कहा, आप संघर्ष करें हम आपके साथ हैं. समझदार आदमी है महाराज, इसलिए मैंने कहा कि थोड़ा समय आराम कर लीजिए. महाराज व्याकुल हैं, उन्हें शॉक लगा है.

वोरा ने कहा कि इस्तीफे की खबर से वे हतप्रभ हैं. उन्होंने महंत राम सुंदर दास से कहा कि इस्तीफा न दें और कांग्रेस पार्टी में ही रहें. वोरा ने महंत रामसुंदर दास से निवेदन करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं. इस समय कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. वोरा ने महंत रामसुंदर दास से पार्टी हित में इस्तीफा न देने का आग्रह किया है.