Dheeraj murder case: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर इलाके में सोमवार को धोबा नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया। शव का आधा हिस्सा बोरे में बंद था, जिसे देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक की पहचान बख्तियारपुर के रवाईच गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में की।

शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और धीरज की पहचान होते ही उसके घर पहुंची। पुलिस ने पत्नी शालू से पूछताछ शुरू की, लेकिन शुरुआत में वह कुछ नहीं बता सकी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो शालू ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया, उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी।

पति के चचेरे भाई से चल रहा था अवैध संबंध

पुलिस के अनुसार, शालू का संबंध अपने पति के चचेरे भाई बालक से था। दोनों पिछले दो साल से अफेयर में थे। धीरज के जमीन बेचने से मिले पैसे पर दोनों की नजर थी। शालू और बालक ने मिलकर धीरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची ताकि पैसे भी हड़प लिए जाएं और वे दोनों शादी कर सकें।

बर्थडे पार्टी के बहाने ले गया, फिर मारी गोली

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी धीरज को बर्थडे पार्टी के बहाने धोबा नदी पुल पर बुलाया। जैसे ही धीरज गाड़ी से उतरा, पीछे से उस पर दो गोली चलाई गई। घायल होकर वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसके चेहरे और सिर पर चाकू से वार किया गया और शव को नदी में फेंक दिया गया।

तीन साल पहले हुई थी शादी

धीरज और शालू की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनकी एक डेढ़ साल की बेटी भी है। धीरज शारीरिक रूप से दिव्यांग था और उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। आरोपी बालक शालू का पड़ोसी था और इसी वजह से दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।

पुलिस ने किया खुलासा, कई और आरोपी शामिल

मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की इस साजिश में शालू और बालक के अलावा तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी जारी है। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन और 2 लाख 43 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- चाचा ने जबरन भतीजे संग करा दी पत्नी की शादी, जमकर की पिटाई… Video Viral