Dhenkanal Mine Blast: ढेंकनाल. रविवार को बचाव टीमों ने ओडिशा के ढेंकनाल जिले में मोटंगा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में एक पत्थर की खदान से मिट्टी के ढेर के नीचे दबे दो शव बरामद किए. ये शव शनिवार देर रात खदान में हुए ब्लास्ट के बाद जमीन धंसने की घटना के बाद शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले.

Also Read This: धनु यात्रा 2026: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में कंस ने मांगी अपने पापों की माफी

Also Read This: ओडिशा में 6 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी

अधिकारियों के मुताबिक, खदान में ब्लास्टिंग के कारण जोरदार धमाका हुआ, जिससे ढीली मिट्टी धंस गई. इससे आशंका जताई जा रही थी कि कुछ मजदूर मलबे के नीचे फंस गए होंगे. फायर सर्विस के कर्मचारियों ने शुरुआती बचाव अभियान चलाया और मौके से दो शवों की बरामदगी की पुष्टि की.

रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल की एक टीम और फायर सर्विस की दो अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया. मिट्टी हटाने के लिए JCB एक्सकेवेटर सहित भारी अर्थ मूविंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुश्किल हालात के बावजूद तलाशी अभियान जारी रखने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है.

Also Read This: 235 किलो वजनी स्वर्ण धनुष ‘कोडंडा’ ने की ओडिशा से अयोध्या की यात्रा शुरू

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और चल रहे बचाव कार्य की निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए कई एजेंसियों के बीच तालमेल के साथ काम किया जा रहा है.

इस घटना के बाद कथित अवैध खनन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पत्थर की यह खदान बिना वैध अनुमति के चल रही थी और अनधिकृत ब्लास्टिंग की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र पहले से ही अवैध गतिविधियों को लेकर जांच के दायरे में था.

बचाव और मलबा हटाने का काम अभी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Also Read This: राजनगर ब्लॉक ऑफिस में हंगामा: महिला BDO को धमकाने का आरोप, CCTV में BJP नेता की दबंगई कैद