ढेंकानाल : ओडिशा के ढेंकानाल जिले में शुक्रवार को चलती ट्रेन से गिरने से एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर हो गई। घटना दांडीमल स्टेशन पर हुई।
महिला की पहचान भगवती देहुरी और उसके 12 वर्षीय बेटे की पहचान रुद्र नारायण देहुरी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे को मेरामंडली रेलवे स्टेशन से दांडीमल रेलवे स्टेशन जाना था। इसके अनुसार, उन्हें दांडीमल स्टेशन पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ना चाहिए था। हालांकि, किसी तरह वे मेरामंडली स्टेशन पर पुरी दुर्ग एक्सप्रेस में चढ़ गए।

अब जब ट्रेन दांडीमल पहुंची और एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण वहां नहीं रुकी, तो वे चिंतित हो गए और किसी तरह उतरने की कोशिश की। इस कोशिश में चिंतित छोटे लड़के का पैर बोगी के दरवाजे के पास फिसल गया। बेटे को बचाने के चक्कर में मां भी गिर गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- बिलासपुर रेलवे स्टेशन में RPF को नजर नहीं आते अवैध वेंडर्स, कमर्शियल टीम ने 29 को पकड़ा
- बिहार चुनाव में कांग्रेस को क्यों भुगतना पड़ा खामियाजा, सभी हारे और जीते प्रत्याशियों ने बताई कमियां, समीक्षा बैठक में सामने आई ये बातें
- सेक्स रैकेट के शक में मकान पर छापा: मकान मालिक सहित दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने कॉलेज की दो छात्राओं को समझाइश देकर छोड़ा
- कौन बनेगा UP बीजेपी का ‘बॉस’? पंचायत चुनाव से पहले भाजपा बना सकती है नया प्रदेश अध्यक्ष, 27 में जीत के लिए बिठाया जा रहा जातिगत समीकरण
- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का आज 25वां स्थापना दिवस, पूरे शहर की सड़कें और चौराहों पर लगाए गए पोस्टर- बैनर

