ढेंकानाल : ओडिशा के ढेंकानाल जिले में शुक्रवार को चलती ट्रेन से गिरने से एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर हो गई। घटना दांडीमल स्टेशन पर हुई।
महिला की पहचान भगवती देहुरी और उसके 12 वर्षीय बेटे की पहचान रुद्र नारायण देहुरी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे को मेरामंडली रेलवे स्टेशन से दांडीमल रेलवे स्टेशन जाना था। इसके अनुसार, उन्हें दांडीमल स्टेशन पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ना चाहिए था। हालांकि, किसी तरह वे मेरामंडली स्टेशन पर पुरी दुर्ग एक्सप्रेस में चढ़ गए।

अब जब ट्रेन दांडीमल पहुंची और एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण वहां नहीं रुकी, तो वे चिंतित हो गए और किसी तरह उतरने की कोशिश की। इस कोशिश में चिंतित छोटे लड़के का पैर बोगी के दरवाजे के पास फिसल गया। बेटे को बचाने के चक्कर में मां भी गिर गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Rajasthan News: लालसोट विवाद में नया मोड़, तहसीलदार ने मांगी माफी लेकिन वकील बर्खास्तगी पर अड़े
- दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, DMRC ने बढ़ाया किराया, अब कहां के कितने रुपये लगेंगे?
- Morning News Brief: दिल्ली सरकार ने ई-समन और ई-वारंट सिस्टम लागू, LG वीके सक्सेना के आदेश पर भड़की AAP, सुपरनोवा की बिल्डिंग से कूदा IRS का बेटा, विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में जेल भेजकर बिल ला रही मोदी सरकार
- Cricketers Retired In 2025 : साल 2025 में संन्यास ले चुके हैं यह 19 क्रिकेटर, लिस्ट में भारत के 7 धुरंधर शामिल
- हाइवे पर मौत का तांडव : बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 43 घायल