ढेंकानाल : ओडिशा के ढेंकानाल जिले में शुक्रवार को चलती ट्रेन से गिरने से एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर हो गई। घटना दांडीमल स्टेशन पर हुई।
महिला की पहचान भगवती देहुरी और उसके 12 वर्षीय बेटे की पहचान रुद्र नारायण देहुरी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे को मेरामंडली रेलवे स्टेशन से दांडीमल रेलवे स्टेशन जाना था। इसके अनुसार, उन्हें दांडीमल स्टेशन पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ना चाहिए था। हालांकि, किसी तरह वे मेरामंडली स्टेशन पर पुरी दुर्ग एक्सप्रेस में चढ़ गए।

अब जब ट्रेन दांडीमल पहुंची और एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण वहां नहीं रुकी, तो वे चिंतित हो गए और किसी तरह उतरने की कोशिश की। इस कोशिश में चिंतित छोटे लड़के का पैर बोगी के दरवाजे के पास फिसल गया। बेटे को बचाने के चक्कर में मां भी गिर गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Share Market Today : 250 अंक चढ़ा Sensex, Nifty भी उछला, US Fed के फैसले पर टिकी नजरें, शेयर बाजार में नई उड़ान या झूठी चमक?
- यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद: दूध व्यवसायी और उसकी बहन पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर…
- 2000 युवाओं को मिलेगा रोज़गार, पंजाब सरकार का बेरोजगारी पर वार
- पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 2 की मौत 4 लोग गंभीर रूप से घायल
- PMModi@75 : PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल ने सड़क किनारे बनाई चाय