ढेंकानाल : ओडिशा के ढेंकानाल जिले में शुक्रवार को चलती ट्रेन से गिरने से एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर हो गई। घटना दांडीमल स्टेशन पर हुई।
महिला की पहचान भगवती देहुरी और उसके 12 वर्षीय बेटे की पहचान रुद्र नारायण देहुरी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे को मेरामंडली रेलवे स्टेशन से दांडीमल रेलवे स्टेशन जाना था। इसके अनुसार, उन्हें दांडीमल स्टेशन पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ना चाहिए था। हालांकि, किसी तरह वे मेरामंडली स्टेशन पर पुरी दुर्ग एक्सप्रेस में चढ़ गए।

अब जब ट्रेन दांडीमल पहुंची और एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण वहां नहीं रुकी, तो वे चिंतित हो गए और किसी तरह उतरने की कोशिश की। इस कोशिश में चिंतित छोटे लड़के का पैर बोगी के दरवाजे के पास फिसल गया। बेटे को बचाने के चक्कर में मां भी गिर गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- सुमित ज्वेलर्स ने पूरे किए गौरवशाली 20 वर्ष, ग्राहकों को दिया खास ऑफर, जताया आभार
- एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का समय बदला: इतने बजे जारी होगा परिणाम, एक क्लिक में लल्लूराम डॉट कॉम पर देख सकेंगे Result
- किसानों को 5 रुपये में बिजली कनेक्शन और सोलर पंप: आदि उत्सव में शामिल हुए CM डॉ मोहन, कहा- जनजातीय समुदाय के गौंड राजाओं के बने स्मारकों का होगा विकास
- चारधाम यात्रा के बीच बारिश और बर्फबारी की चेतावनी! मौसम विभाग ने जताई संभावना, प्रशासन अलर्ट
- महादेव सट्टा के सटोरिए के साथ पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल : DGP ने लिया एक्शन, टीआई और एसआई को किया पीएचक्यू अटैच