Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 10 मार्च तक बिहार के गोपालगंज में हैं. जिले के भोरे प्रखंड पंचायत में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. हनुमत कथा के तीसरे दिन यानी की आज शनिवार (8 मार्च) को भी भोरे प्रखंड के राम जानकी मठ में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगा है, जिसमें कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की पर्ची लिख रहे हैं. दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए काफी दूर-दराज से लोग राम जानकी मठ पहुंचे हैं.
‘तोरो लवेरिया सफल हो जाए’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार में लोगों की पर्ची लिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भीड़ से एक युवक को बुलाया. जैसी ही वो उनके पास पहुंचा उन्होंने उससे कहा कि, ‘टीन के शेड को तू ही तोड़ रहा था, बैठ.’ इसके बाद युवक ने अपनी समस्या बताई. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले कहा- ‘इलु-इलु बंद कर दो. मोबाइल वाली से दूर रहो.’ थोड़ी देर बाद जब वो जाने लगा तो बोले, ‘भगवान करे तोरो लवेरिया सफल हो जाए.’
इसके बाद बाबा ने छपरा से आए एक युवक की पर्ची खोली. उन्होंने कहा कि, ‘तुम पत्नी प्रताड़ित हो, लेकिन उसे छोड़ने की जरूरत नहीं है. हनुमान जी से अर्जी लगाएंगे लुगाई सुधर जाएगी.’ बता दें कि दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं से पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ है, लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि करीब ढाई लाख लोग पहुंचे हैं. इनमें बिहार के अलावे यूपी और नेपाल के भी लोग हैं.
रोहिंग्या को नहीं रोक पाए, मैं तो भारत का हूं
धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार की शुरुआत करते हुए भोजपुरी ने कहा- ‘का हाल बा, हमहु ठीक बा, हमारे सबसे लाडले बिहार के पगलन की जय. मुझे गाली देने वालों की भी जय. जिनको मेरे बिहार आने से पेट में दर्द हो रहा है, उनकी भी जय.’ उन्होंने कहा कि, आज तो बिहार में ऐसा लग रहा है, जैसे प्रयागराज का महाकुंभ यहां लग गया है. जहां तक नजर जा रही है हिंदुओं का परचम लहरा रहा है. लोग कहते हैं कि बिहार आऊंगा तो जेल भेज देंगे. तुम लोग रोहिंग्या को रोक नहीं पाए. मैं तो भारत का हूं. रोक कर दिखाओ. मैं किसी पार्टी से नहीं हूं. बजरंग बलि का भक्त हूं, जब तक जिंदा हूं बिहार आऊंगा और दरबार लगाऊंगा.’
…तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा
बता दें कि इससे पहले कल शुक्रवार को हनुमंत कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि, हिंदू अकेला होगा तो भागना पड़ेगा, लेकिन सभी हिंदू एक साथ हो जाएं तो देशद्रोहियों को यहां से भागना पड़ेगा. उन्होंने हिंदुओं को एकजुट करते हुए एकता का महत्व समझाते हुए मधुमक्खी और कुत्ते का उदाहरण दिया. कहा कि, एक कुत्ता अकेला होने पर भाग जाता है, लेकिन मधुमक्खियां झुंड में होने के कारण इंसान को भागना पड़ता है.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हम मंदिरों में भीड़, सड़कों पर तूफान चाहते हैं, रामराज से भरा हिंदुस्तान चाहते हैं. जात-पात को छोड़कर जब सारे सनातनी एक होंगे, तभी भारत हिंदू राष्ट्र कहलाएगा. उन्होंने कहा कि ‘लोग बोलते हैं, मैं संविधान के खिलाफ बोलता हूं. मैं संविधान के खिलाफ नहीं हूं. एक हाथ में संविधान, दूसरे में भगवान लिए चलता हूं. संविधान में इतनी बार संशोधन हुआ है. एक बार और संशोधन कर के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है.
हमारे पिता जी को कोई शादी में नहीं बुलाता था
कथा के बीच में धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो गए. अपने पुराने दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे पिता जी को कोई शादी में नहीं बुलाता था. परिवार वाले अपनी शादी के कार्ड में पिताजी का नाम तक नहीं लिखते थे, क्योंकि हम गरीब थे. फटे कपड़े पहनकर चले जाएंगे तो उनकी इज्जत चली जाएगी, लेकिन हमारी मां कहती थीं, ‘तुम राम को कभी मत छोड़ना, हमारे दिन भी आएंगे. हमारे जैसे साधारण इंसान पर जब भगवान राम की कृपा हो सकती है, तो आप भी राम के चरण पकड़ लें.
इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई- ‘मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले, मैं खुद को ढूंढता था, इस जिंदगी से पहले. धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी.कई लोग उन्हें देखने के लिए टीन शेड पर खड़े हो गए. ये देखकर बाबा ने कहा, ‘ओह, पगला, ठठरी… टीन शेड ना तोड़ दिओ… आराम से कथा सुनो. बड़ा गरीबी से टीन शेड लगवाया है.
100 KM दूर से दिव्य दरबार में पहुंचे भक्त
धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आज करीब 40 से 50 हजार भीड़ जुटी. बाबा का कथा सुनने के लिए 100 KM दूर छपरा, सीवान से भक्त यहां पहुंचे. इस दौरान विदेशी लोग भी कथा का आनंद ले रहे थे. शुक्रवार को बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए कई दिग्गज नेता पहुंचे. केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण निषाद ने बाबा के दर्शन किए. लोकसभा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी और जीवेश मिश्रा ने भी बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी और गायक रितेश मिश्रा भी मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें