Dhirendra Shastri On Bhagwa-E-Hind: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री रविवार को बिहार के पटना पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आपको जो कहना है कहिए लेकिन पूरे देश को पता है कि यह बिना पैसे के नहीं जाते हैं.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री रविवार को सतानत महाकुंभ में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. भारत हिंदू राष्ट्र होगा, तो पहला राज्य बिहार होगा. बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमारा बिहार के लिए एक ही सपना है. बिहार में भगवा-ए-हिंद होना चाहिए.
वहीं कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने धीरेंद्र शास्त्री के “भगवा ए हिंद” वाले बयान पर कहा, इन्हें पैसा चाहिए तब यह सभा करते हैं. फ्री में सभा करिए. आप सरकार के प्रचारक बन गए हैं. आप झूठे एक अध्यात्म का प्रचार कर रहे हैं. जहां चुनाव होता है वहां इनकी सभा लगती है. यह चुनाव प्रचार करते हैं.
Dhirendra Shastri On Bhagwa-E-Hind: मनोज कुमार ने कहा कि जब वह (धीरेंद्र शास्त्री) अध्यात्म में डूबे हैं तो फिर उन्हें इतनी सुरक्षा देने की क्या ज़रूरत है? आपको जो कहना है कहिए लेकिन भारत के हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई भाई थे और भाई रहेंगे. आपकी नहीं चलेगी.
ये भी पढ़े- Bihar News: एक दिवसीय दौरे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे पटना, बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें