उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड सुर्खियों में है. इस मामले के बाद से देशभर में, सोशल मीडिया में, लोगों की जुबान पर एक ही चीज चल रही है. वो है ड्रम. सोशल मीडिया में भी नीला ड्रम छाया हुआ है. अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी टिप्पणी सामने आई है.

उन्होंने कहा कि ‘भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है, बहुत वायरल है. बहुत से पति सदमे में हैं नीले ड्रम को लेकर. भगवान की कृपा है हमारी शादी नहीं हुई है. मेरठ का ये जो कांड हुआ, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में पड़े हुए विवाहित स्त्री या पुरुष परिवार में तलाक या परिवारों को मिटाने की साजिश को पूर्ण कर रहे हैं. हम ये चाहते हैं कि अपने जीवनकाल में एक ही एंट्री होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : ‘हे बजरंगबली! यह किन प्राणियों के बीच फंसा दिया?’ मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ कि बेबस हो गए धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये सब संस्कारों की कमी है. जिनकी भी बेटी या बेटा इस प्रकार का कृत्य कर रहा है ये उनके पालन पोषण की कमी है. संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भरतीय को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें