Rajasthan News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। उदयपुर में उनके खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि उदयपुर के गांधी ग्राउंड में नव संवत्सर पर हुई धर्म सभा में उन्होंने कुंभलगढ़ में भगवा लहराने की बात कही थी। पुलिस ने इस बयान को कानून विरुद्ध मानते हुए मामला दर्ज कराया है।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उत्तम स्वामीजी ने कहा हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए चीन चलेंगे, चीन तो चलेंगे ही, लेकिन पहले कृष्ण धाम चलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को आगे आने की बात कही।पिछले साल उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी उन्होंने कहा, ‘कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा।’
आपको बता दें कि गुरुवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित धर्म सभा में धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने संबोधित किया था। इस धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने लोगों से आह्वान किया कि हिन्दुओं को एक होना होगा।
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों का पुराना नाता है। उनपर चमत्कारों को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है। नागपुर के श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा, नागपुर में आकर उनके लोगों के सामने ‘चमत्कार’ दिखाएं। नहीं तो अंधविश्वास फैलाना बंद करें।
इतना ही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ भी एक दलित परिवार से मारपीट की थी और बंदूक लहराते हुए उन्हें धमकाया के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोकायुक्त का एक्शन: 5 हजार की रिश्वत लेते CMHO गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, छापा मारकर 20 लीटर अवैध महुआ शराब किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार
- ओडिशा : नए साल में फिर से होंगे छात्र संघ चुनाव, सीएम माझी ने की घोषणा !
- Bihar News: बिहार में 101 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना
- खेली मंत्री ने फुटबॉल मैदान का किया लोकार्पण, बोली- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं