स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली.

11 साल बाद मेलबर्न में जीता वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मेलबर्न के इस मैदान में 11 साल बाद किसी वनडे मैच में जीत हासिल की है। मेलबर्न में टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2008 में जीत हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पहली बार किया ऐसा

भारतीय टीम ने मेलबर्न में तो 11 साल बाद वनडे मैच जीता ही है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्वपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से बाजी मारी, सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद बाकी के दोनों मैच में टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमा लिया.

मैन ऑफ द सीरीज

तीन मैच की वनडे सीरीज में एमएस धोनी मैन ऑफ द सीरीज रहे, धोनी ने सीरीज के तीनों ही वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. सीरीज के तीनों ही मैच में धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली, सीरीज के पहले मैच में जरूर टीम हार गई, लेकिन बाकी के दोनों ही मुकाबलों में धोनी की  शानदार पारी से टीम इंडिया को जीत मिली.

चहल बने मैन ऑफ द मैच

युजवेंन्द्र चहल को टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी वनडे मैच में मौका दिया, और चहल ने 6 विकेट झटक लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.