स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 के लिए नए सिरे से नीलामी होनी है। जिसमें कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर हैं। ऐसे में सबकी नजर अपने प्लानिंग के मुताबिक टीम बनाने पर है। इस बार आईपीएल सीजन-11 में दो साल बैन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम भी मैदान पर नजर आएंगी। जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी ही हैं। और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन भी कर लिया है। जिसमें कप्तान एम एस धोनी के अलावा सुरेश रैना और रवींन्द्र जडेजा हैं। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स को आर अश्विन को छोड़ना पड़ा है। कुछ दिन पहले ही धोनी ने कहा था की उनकी फ्रेंचाईजी टीम हर हाल में आर अश्विन को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। क्योंकि अश्विन एक स्टार खिलाड़ी के साथ-साथ चेन्नई के लोकल खिलाड़ी भी हैं।

अश्विन पर बोले कुंबले
धोनी ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम आर अश्विन को हरहाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। लेकिन दिग्गज अनिल कुंबले का मानना कुछ और है, कुंबले के मुताबिक चेन्नई के लिए आर अश्विन को अपनी टीम में शामिल करना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि अश्विन एक बड़े खिलाड़ी हैं। और उन पर दूसरे फ्रेंचाईजियों की भी नजर रहेगी।
कुंबले के मुताबिक चेन्नई के पास फिलहाल नीलामी के लिए जितना बजट दिख रहा है उसे देखते हुए वो एक फिरकी गेंदबाज पर 4 से 5 करोड़ रुपए ही अधिकतम खर्च कर सकती है। जबकि अश्विन की कीमत इससे ज्यादा है। कुंबले ने कहा अश्विन को जरूर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक स्पिनर के तौर पर देख रही होगी। रवींन्द्र जडेजा के जोड़ीदार के तौर पर देख रही होगी। लेकिन अश्विन में टीम को लीड करने की भी काबिलियत है। वहीं दूसरी ओर कई फ्रेंचाईजी टीमों को अभी कप्तान की तलाश है। ऐसे में अश्विन पर दूसरी फ्रेंचाईजी टीमें ज्यादा बड़ा दाव खेल सकती हैं। क्योंकि उनमें कप्तानी करने की भी खासियत है। अश्विन एक स्मार्ट क्रिकेटर है। इसलिए अश्विन को किसी भी फ्रेंचाईजी टीम को हासिल करना इतना आसान नहीं होगा। उन पर बड़ी बोली लग सकती है।
आईपीएल की नीलामी
आईपीएल सीजन-11 के लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को बंगलुरु में होनी है। जहां इस बार ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ी बिकने लिए मौजूद रहेंगे।