स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला सात से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. इस प्रतिष्ठित मैच के लिए सीनियर चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. क्रिकेट के जानकार उनकी वापसी के पीछे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का हाथ मानते हैं. इसके पीछे की वजह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए रहाणे द्वारा खेली गई आक्रामक पारियां है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके के कप्तान धोनी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को रहाणे को लेकर इनपुट दिया था.

रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने खुलासा किया है. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद से रहाणे हमेशा भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा थे. उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वहां सफल भी रहे हैं. लेकिन निश्चित रूप से वह एक वर्ष से सेटअप में नहीं थे. हमने केवल देखा था कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया. यही कारण है कि राहुल द्रविड़ ने अपने इनपुट के लिए धोनी का रुख किया था. अधिकारी ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सीएसके के कप्तान धोनी से इनपुट लिया है, जिसके बाद रहाणे को रिकॉल किया गया है.

बता दें कि, चोटिल अय्यर के डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट, खासकर द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से रहाणे को मौका देना चाहते थे. इस दौड़ में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफराज खान और दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी थे, लेकिन उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव नहीं है. दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल अच्छा नहीं रहा है और वे अपनी खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. इसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पूर्व भारतीय उप कप्तान रहाणे को संभावित विकल्प के देखा जा रहा था. द्रविड़ ने रहाणे के बारे में जानने के धोनी को फोन किया और उन्होंने इस बल्लेबाज के नेट्स में प्रदर्शन की जानकारी ली.

द्रविड़ के सवालों का जवाब धोनी ने हां में दिया था. रहाणे के सीएसके कैंप में शामिल होने के बाद टीम के कप्तान ने उनकी बल्लेबाजी पर कुछ इनपुट दिए थे. धोनी ने बताया कि हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने की अनुमति देते हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है. हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी स्थिति देते हैं. टीम के माहौल में, किसी को अपनी जगह का त्याग करना पड़ता है ताकि दूसरों को अधिक आराम मिल सके और टीम को सफल होने दिया जा सके. डब्ल्यूटीसी के लिए टीम में शामिल होने के बाद रहाणे ने कहा कि मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.