स्पोर्ट्स डेस्क-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैच के सीरीज की शुरुआत तो शनिवार से मतलब 2 मार्च से होने ही जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी, पूर्व कप्तान एम एस धोनी चोटिल हो गए हैं, नेट में अभ्यास करते समय माही को चोट लगी है.
दरअसल एम एस धोनी सभी खिलाड़ियों के साथ ही नेट में अभ्यास कर रहे थे, माही ने पहले नेट में काफी समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया, लेकिन फिर उसके बाद सभी खिलाड़ी आधिकारिक सत्र के बाद थ्रो डाउन ले रहे थे तभी एक गेंद माही के कंधे पर लग गई, जिसके बाद एहतियातन माही ने फिर अभ्यास नहीं किया, और बल्लेबाजी भी नहीं की.
हलांकि अभी तक ये पता नहीं लग सका है कि माही को कितनी गहरी चोट लगी है, सीरीज के पहले वनडे मैच में खेलेंगे या नही , लेकिन चोटिल होने के बाद माही ने अभ्यास वहीं बंद कर दिया ये खबर जरूर है.
गौरतलब है कि एम एस धोनी इन दिनों अपने सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, अच्छे टच में दिख रहे हैं, ऐसे समय में इस तरह के सीनियर खिलाड़ी का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है.