स्पोर्ट्स डेस्क- दिनेश कार्तिक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, और आईपीएल के एक्सपीरियंस खिलाड़ियों में से एक हैं, आईपीएल में 6 फ्रेंचाइजी टीमों से खेल चुके हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान भी हैं, और अब उन्होंने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम चुनी है, लेकिन इस टीम में एम एस धोनी को शामिल नहीं किया गया है। तो उसके पीछे भी एक खास वजह है।

इस टीम में माही इसलिए नहीं

दरअसल दिनेश कार्तिक ने जो ये अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम चुनी है, उस प्लेइंग इलेवन को चुनने के साथ ही ये शर्त भी रखी गई थी कि वो सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जिनके साथ वो टीम का हिस्सा रहे हों, इसलिए एम एस धोनी को वो टीम में शामिल नहीं कर सके, जिसका उन्हें अफसोस भी है।

कई बड़े नाम चुने

दिनेश कार्तिक के साथ ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम चुनने के लिए खास शर्त भी रखी गई थी जिसके बाद भी उन्होंने अपनी टीम में कई दिग्गजों को शामिल किया है।

 

दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

वीरेंन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, आंन्द्रे रसेल, सुनील नारिने, ग्लेन मैक्ग्राथ, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क, युजवेंन्द्र चहल।

अपनी इस टीम में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग के लिए खुद को ही चुना है, इसके अलावा वीरेंन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर के साथ भी वो एक ही आईपीएल टीम का हिस्सा वो रह चुके हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स में वो गौतम गंभीर के साथ भी एक टीम में रहे हैं, रॉय चैलेंजर्स बंग्लुरू से विराट कोहली के साथ भी एक टीम में रहे हैं, मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा के साथ भी टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा अपनी इस टीम में कार्तिक ने एक ही फिरकी गेंदबाज शामिल किया है जिसमें युजवेंन्द्र चहल को शामिल किया है, आईपीएल में ग्लेन मैग्राथ के साथ भी दिनेश कार्तिक एक टीम में ही शामिल रहे हैं। इसलिए उन्हें भी टीम में शामिल किया है।

साथ ही धोनी और आर अश्विन के साथ आईपीएल में एक टीम में दिनेश कार्तिक कभी नहीं रहे इसलिए उन्हें अपनी टीम  में शामिल नहीं कर पाने का दिनेश कार्तिक को अफसोस भी है।