स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 28 रन से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी, तो भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका मनोरंजन किया। मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ द मैच भी बने। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी एम एस धोनी ने पूरे मैच में एक ही कैच पकड़ा। लेकिन उस एक कैच के सहारे ऐसा रिकॉर्ड बना दिया। जो उन्हें दुनिया में नंबर-1 कर दिया।
एम एस धोनी का रिकॉर्ड
टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में एम एस धोनी बल्ले से तो ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 11 गेंद में 16 रन की ही पारी खेल सके। लेकिन विकेटकीपिंग में एक कैच पकड़कर ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो उन्हें वर्ल्ड में नंबर-1 बना दिया। एम एस धोनी ने जोहांसबर्ग में खेले गए इस टी-20 मुकाबले में रीजा हैंडरिक्स का कैच पकड़ा और टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। 18 फरवरी को खेले गए टी-20 मैच में एम एस धोनी अपने टी-20 करियर का 275वां मैच खेल रहे थे। जहां धोनी ने भुवनेश्वर की गेंदबाजी में ही रीजा हेंडरिक्स का कैच लिया। बतौर विकेटकीपर टी-20 मैच में धोनी का ये 134वां कैच था। इस कैच के साथ ही ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
अपने इस कमाल के साथ ही एम एस धोनी ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के विकटकीपर कुमार संगकारा ने 254 टी-20 मैच में 133 कैच पकड़े थे। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर भारत के ही विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं कार्तिक ने 227 टी-20 मैच में 123 कैच पकड़े हैं। वहीं इस लिस्ट में चौथे पोजिशन पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं। जिन्होंने 211 टी-20 मैच में 115 कैच लपके हैं।
इस मामले में भी टॉप पर
इतना ही नहीं इंटरनेशलन टी-20 मैचेस की ही बात करें तो वहां एम एस धोनी पहले से ही नंबर वन हैं। धोनी ने अबतक टोटल 87 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।