स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का रोमांच इन दिनों जारी है और इस आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा सुर्खियों में कोई खिलाड़ी हैं तो वो दो ही खिलाड़ी हैं एक एम एस धोनी और दूसरे युवा रिषभ पंत, एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के कप्तान हैं तो युवा रिषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम के मैच विनर खिलाड़ी।
एम एस धोनी और रिषभ पंत की चर्चा इसलिए अक्सर होती है क्योंकि युवा रिषभ पंत को एम एस धोनी का वारिश माना जाता है ऐसा माना जाता है कि जब एम एस धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो युवा रिषभ पंत उनकी जगह को भर सकते हैं। और अबतक जिस तरह का क्रिकेट युवा रिषभ पंत ने दिखाया है वो उस दिशा में आगे बढ़ते भी नजर आ रहे हैं। लेकिन एम एस धोनी के लेवल का क्रिकेटर बनने में शायद अभी रिषभ पंत को बहुत वक्त लग सकता है, क्योंकि माही क्रिकेट को बहुत ही प्लानिंग के साथ खेलते हैं, क्रिकेट में उनका हर मूवमेंट किसी न किसी योजना के तहत होता है फिर चाहे वो उनकी बल्लेबाजी हो, या फिर उनकी विकेटकीपिंग, या फिर उनकी फील्ड प्लेसमेंट, या फिर किसी खिलाड़ी को सलाह, एम एस धोनी इस मामले में गजब के खिलाड़ी हैं और उनके इस काबिलियत का लोहा हर कोई मानता है।
एम एस धोनी ने अब एक बात और कही है, हलांकि वो बात उन्होंने रिषभ पंत की विकेटकीपिंग का जिक्र करते हुए बताया लेकिन उन्होंने इसके जरिए एक खुलासा और कर दिया है कि उन्हें आखिर क्यों अक्सर विकेटकीपिंग करते समय कई मर्तबा एक ग्लव्स से विकेटकीपिंग करते देखा जाता है।
माही ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाने के बाद मैन ऑफ द मैच बनने के बाद बताया कि जब आखिरी ओवर में अंबाती रायुडू क्रीज पर थे तो ट्रेंट बोल्ट की गेंद वाइड चली गई, उस दौरान रिषभ पंत ने दोनों ग्लव्स से गेंद को पकड़ा, लेकिन तब तक माही रन लेने के लिए दौड़ पड़े, और एक रन पूरा कर लिया, जबतक की रिषभ पंत गेंद को विकेट तक थ्रो करने में सफल हो पाते माही ने एक रन पूरा कर लिया, और फिर उसके बाद एम एस धोनी स्ट्राइक पर आते ही आखिरी के दो गेंद पर दो सिक्सर जड़कर एक बड़ा टारगेट सेट कर दिया। इसका जिक्र करते हुए माही ने कहा रिषभ पंत ने मेरी सहायता कि क्योंकि उसने अपना ग्लव्स नहीं निकाला था, इस वजह से वो तेज और जल्दी थ्रो नहीं कर पाया, और मैंने रन ले लिया, ये आपको टेनिस बॉल की क्रिकेट से सीखने को मिल सकता है, आप अगर छोटी छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते तो फिर बड़ी गलती करते हो , इसलिए बेसिक चीजों पर हमेशा ध्यान दो।