स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में बुधवार को एक ही मुकाबला था, मैच दो ऐसी बड़ी टीमों के बीच था, जहां कोई भी मैच जीत सकता था, बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच मुकाबला खेला गया, जहां एक हाईस्कोरिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को कप्तान एम एस धोनी ने अपने ही अंदाज में सिक्सर लगाकर जीत दिलाई। और 206 रन के टारगेट को 2 गेंद रहते ही चेज कर दिया।

जब 206 रन का टारगेट हुआ चेज
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 206 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स  की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी, 9 ओवर में 74 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, और सामने चेज करने को बड़ा टारगेट था, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में सच कहते हैं माही कुछ  भी कर सकते हैं, और हुआ भी वही एम एस धोनी एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे, और रायुडू के साथ 5वें विकेट के लिए एक अहम साझेदारी की, जबतक रायुडू आउट होते तब तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को जीत नजर आने लगी थी, दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान में चौके छक्कों की बरसात लगा दिया। अंबाती रायुडू ने जहां 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रायुडू ने सिक्सर 8 लगाए, तो वहीं चौके 3, एम एस  धोनी की बल्लेबाजी का तो जवाब नहीं, उनकी बल्लेबाजी से तो हर कोई परिचित है, बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर से वही पुराना एम एस धोनी दिखा। माही ने महज 34 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेल दी, जिसमें चौका तो 1 ही लगाया,  लेकिन सिक्सर 7 उड़ाए। और इस तरह से 206 रन के टारगेट को 2 गेंद रहते ही चेज कर दिया, और अपनी टीम को जीत दिला दी।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से युजवेंन्द्र चहल को 2 विकेट मिले, पवन नेगी और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बल्लेबाज

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन का स्कोर सेट किया, बंगलुरू की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंद में 53 रन की पारी खेली, एबी डिविलियर्स ने 30 गेंद में 68 रन की पारी खेली, 8 सिक्सर लगाए, विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, कोहली 15 गेंद में 18 रन ही बना सके, मंदीप सिंह ने 17 गेंद में 32 रन बनाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

बात चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 2 विकेट शर्दुल ठाकुर ने झटके, 2 विकेट ब्रावो और 2 विकेट इमरान ताहिर को मिले।

मैच ऑफ द मैच

मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान एम एस धोनी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

मौजूदा सीजन में टीम पोजिशन

आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें 5 मैच में टीम को जीत मिली है, 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा, नेट रनरेट में किंग्स इलेवन पंजाब से ज्यादा हैं इसलिए प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन पर हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी ने 6 मैच में 5 मैच जीते हैं, बात रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की करें, तो बंगलुरू की टीम ने 6 मैच में 2 मैच ही जीते हैं,बल्कि 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है.