स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की, धोनी ने कोहली को कहा की मौजूदा समय में विराट कोहली ने पिछले कुछ साल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे वो महान खिलाड़ी बनने के करीब पहुंच गए हैं, धोनी ने कहा विराट कोहली जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं, वो अपनी कप्तानी में टीम को आगे लेकर जा रहा है, और आप एक कप्तान से यही चाहते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ अभी हाल ही में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी की एम एस धोनी ने उसकी जमकर तारीफ की।

संन्यास को लेकर बोले धोनी

एम एस धोनी ने अपने संन्यास को लेकर भी कार्यक्रम के दौरान खुलकर बात की, धोनी ने अपने संन्यास के अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वो 2019 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं, दरअसल अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मैच के आखिर में एम एस धोनी ने अंपायर्स से गेंद मांगीं थी, जिसके बाद ये बात सुर्खियों में आ गई थी कि कहीं एम एस धोनी संन्यास लेने के बारे में तो नहीं सोच रहे हैं, इस पर भी एम एस धोनी ने खुलकर बताया कि उन्होंने अंपायर से इसलिए गेंद मांगा था जिससे ये समझा जा सके कि हमें उतनी रिवर्स स्विंग क्यों नहीं मिल रही थी जितनी इंग्लैंड के गेंदबाजों को मिल रही थी, क्योंकि आने वाले समय में हमें इंग्लैंड में ही वर्ल्ड कप खेलना है, जिसकी तैयारी हमें अभी से करनी होगी, और अगर विरोधी टीम के गेंदबाजों को उसी पिच पर रिवर्स स्विंग मिल रही है और हमें नहीं मिल रही है इस बात को भी समझना होगा हमें भी उतनी ही रिवर्स स्विंग हासिल करनी होगी, वैसे भी मैच के बाद आईसीसी के लिए वो गेंद अनुपयोगी हो जाती है, इसलिए मैंने अंपायर से वो गेंद मांग ली थी और गेंदबाजी कोच को दे दिया था।