स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है, जिस तरह आईपीएल के हर सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियनों की तरह खेलती आई है, मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में वह बात अब तक देखने को नहीं मिली है, बीते बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन के अंतर से हरा दिया।  इसके साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छह मैच में दो जीत ही दर्ज कर सकी है और जबकि चार मैच में इस टीम को अब तक हार का भी सामना करना पड़ा है।

बात चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच मैच की करें तो एक समय सीएसके की टीम काफी मजबूत पोजीशन पर नजर आ रही थी 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद के 10 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाज वह कमाल नहीं कर सके जिसके लिए वह जाने जाते हैं और आखिर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद एम एस धोनी ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा एम एस धोनी ने कहा कि बीच के ओवर्स में केकेआर की टीम ने दो या तीन ओवर काफी अच्छे किए पर हमने इस दौरान विकेट गवाएं, अगर आखिरी ओवर्स में हमारी बल्लेबाजी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था शुरुआत में हमने नई गेंद से काफी रन दे दिए काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम भी बाउंड्री नहीं लगा पाए और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री लगाने के तरीके ढूंढने होते हैं।